शेयर बाज़ार पर बनी कुछ जबरदस्त फिल्मे जिसे हर एक इंसान को एक बार जरूर देखनी चाहिए इस फिल्म में आपको शेयर बाज़ार को कैसे समझा जाता है , शेयर बाज़ार में अनुशासन कैसे बनाया जाता है और शेयर बाज़ार से करोड़ो रूपया कैसा बनाया जाता है इत्यादि इन सभी बातो को सिखाया गया है | फिल्मो की इस लिस्ट में बालीवूड , हालीवुड जैसे जबरदस्त फिल्मो की लिस्ट है | आप इस फिल्म को एक बार जरूर देखे |
स्टॉक मार्केट पर बनी फिल्मो की लिस्ट –
1. वाल्फ़ ऑफ द वाल स्ट्रीट
अमेरिकी फ़िल्म है जो 25 दिसम्बर 2013 में जारी हुई थी।यह न्यूयॉर्क शहर में एक शेयर ब्रोकर के रूप में काम कर रहे व्यक्ति का जीवन दिखाती है। यह स्टॉक मार्केट पर बनी बहुत ज़्यादा कमाल की फ़िल्म है जिसका आईएमडीबी पर रेटिंग 10 में से 8.2 मिलीं है। इस फ़िल्म को आप अमेज़न प्राइम विडियो पर देख सकते है।
2. स्कैम 1992
स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी पर बनाया गया सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरिज है | यह वेब सीरिज सोनी लिव ओरिजिनल की एक भारतीय हिंदी भाषा की अपराध ड्रामा वेब-सीरीज़ है। स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए 1992 के भारतीय शेयर बाजार घोटाले के आधार पर बनाया गया है । वर्तमान में आईएमडीबी पर 10 में से 9.6 की रेटिंग के साथ सबसे अधिक रेटिंग वाली हिंदी भाषा की भारतीय वेब श्रृंखला है।
3. इनसाइड जॉब
वर्ष 2010 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फ़िल्म का नाम इनसाइड जॉब है । फ़िल्म आपको स्टॉक मार्केट का खेल समझने के लिए आपको नये नये आयाम देगी ।यह स्टॉक मार्केट पर बनी बहुत ज़्यादा कमाल की फ़िल्म है जिसका आईएमडीबी पर रेटिंग 10 में से 8.2 मिलीं है। यह फ़िल्म नेटफ़्लिक्स पर उपलब्ध है।
4. द बिग शार्ट
वर्ष 2015 में आयी फ़िल्म द बिग शॉर्ट स्टॉक मार्केट पर आधारित बहुत ही अच्छी फ़िल्म है जो स्टॉक मार्केट में निवेशकों के लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है। इस फ़िल्म को आप अमेजन प्राईम वीडियो पर देख सकते है।
5. गफला
वर्ष 2006 में आयी फ़िल्म का नाम गफला है यह स्टॉक बाजार पर आधारित एक अच्छी फ़िल्म है जिसमें एक मिडिल क्लास फैमिली का लड़का पैसा बनाने के चक्कर में स्टॉक मार्केट पर आता है लेकिन वह लड़का पैसा कमाने के चक्कर के खुद ही 400 करोड़ रुपयों की स्कैम में फस जाता है।
Best movie
Scam 1992 my favourite movie