सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी में लगातार बढ़ोतरी , जाने शेयर बाज़ार की चाल आने वाले दिन में कैसी रहेगी |

TAKING STOCK भारतीय शेयर बाज़ार में गुरुवार से शुक्रवार मतलब 16/05/2024 से 17/05/2024 के दिन भारी मात्रा में बढ़त आयी है | निफ्टी 22450 के उपर बंद हुआ है जिससे भारतीय शेयर बाज़ार में बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिला है | साथ ही सेंसेक्स में भी उछाल आयी है सेंसेक्स अब 73916 के अंक पर बंद हुआ है |

इस तरह भारतीय शेयर बाज़ार में पिछले दिनों से आज की तारीख तक लगातार तेजी देखने को मिली है निफ्टी 22450 के उपर बंद हुआ है जिससे की बाज़ार में बहुत तेज़ी आयी है | बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज मिडकैप इंडेक्स में भी बहुत उछाल आयी है और बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज स्मालकैप अपने आल टाइम हाई से मात्र 100 अंक दूर है | इस तरह सेंसेक्स ने भी उछाल मारा है जो 0.34 फीसदी बढ़कर 73916 के अंक पर बंद हुआ है |

इंडेक्स में तेज़ी देखने के साथ बीएसई मिडकैप में 1.2% की उछाल देखने को मिला और बीएसई स्मालकैप में 1.4% की उछाल देखने को मिला | अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी शुक्रवार को थोड़ी बढ़त देखने को मिली | इस प्रकार सभी सूत्रों को देखते हुए बाज़ार की उपर उछलने की संभावनाए है |

6 thoughts on “सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी में लगातार बढ़ोतरी , जाने शेयर बाज़ार की चाल आने वाले दिन में कैसी रहेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Proudly powered by WordPress | Theme: Looks Blog by Crimson Themes.