जी हा हम बात करे फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक का जिनका फैमिली फिटनेस के नाम से चैनल है , जिसपर अरमान मलिक अपनी फैमिली से जुड़े दिलचस्प व्लाग्स शेयर करते रहते है | आज उनके मिलियंस में फालोवेर्स है , और अरमान मलिक के फैन्स उनसे बहुत ज्यादा प्यार करते है |
लोग ये बात जानने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक रहते है की आखिर सबके चहिते अरमान मलिक ने दो शादिया क्यों की ? क्या उनके दोनों पत्निया एक साथ खुश रह पाते है इस प्रकार की बहुत बाते है लेकिन अरमान मलिक की दोनों पत्निया घर में एक साथ बहुत ज्यादा खुश रहती है वो दोनों एक सगी बहन की तरह रहती है एवं अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्निया अच्छे अच्छे फैमिली से जुड़े दिलचस्प व्लाग्स यूट्यूब और इन्स्टाग्राम में पोस्ट करते रहते है जिनके वजह से अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्निया बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहते है|
अरमान मलिक पहले मिस्त्री का काम करते थे , उनकी मम्मी बोलती थी अगर तुमने पढाई लिखाई नहीं किया तो तेरा शादी नहीं हो पायेगा और तुम गरीब की तरह जिंदगी गुज़ारा करोगे लेकिन अरमान मलिक आज उस मुकाम पर है जहा जाना लोगो का सपना है | आज अरमान मलिक के पास करोडो की संपत्ति है और यह सारी कमाई उसने यूट्यूब और इन्स्टाग्राम जैसे सोशल मिडिया प्लेटफार्म से कर रहे है और ये सब उसने बहुत ही कम ही समय में किया है |
Mujhe bhi 2 sadi krna hai
Mujhe bhi 2 Sadi krnha