Pune Porse Car Accident: अब इस केस में आरोपी के दादा जी भी अरेस्ट, जानिए क्या है पूरी कहानी ?

Pune Porse Car Accident: यह घटना 19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में हुआ जिसमे एक अमीर पिता का बेटा मोटरसायकल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपने पोर्से कार की फुल स्पीड में टक्कर मारकर उन्हें कुचल दिया।हादसे में दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गयी। उस टाइम पुलिस पूछताछ से पता चला की आरोपी पोर्से कार को नशे की हालत में चला रहा था। जिसकी स्पीड लगभग 150 से 200 की बीच में थी। उस समय कार को चला रहा लड़का नाबालिक था जो की एक बड़े रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल का बेटा है।

इस हादसे में नाबालिक आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल समेत छः लोगो को 7 जून तक जेल में भेज दिया गया है। इस कहानी में ट्वीस्ट यह है की अब इस केस में नाबालिक आरोपी के दादा सुरेन्द्र अग्रवाल को भी पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सुरेन्द्र अग्रवाल पर अपने बिल्डर बेटा विशाल अग्रवाल को फरार होने में मदद और इस दुर्घटना का दोष अपने ऊपर लेने के लिए ड्राईवर पर दबाव डालने का आरोप लगा है।

One thought on “Pune Porse Car Accident: अब इस केस में आरोपी के दादा जी भी अरेस्ट, जानिए क्या है पूरी कहानी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Proudly powered by WordPress | Theme: Looks Blog by Crimson Themes.