Sumitomo Chemical के शेयरों में 9% की बढ़त, जानिये क्या है इस स्टॉक की राज?

Sumitomo Chemical share price : सुमितोमो केमिकल के शेयर में पिछले एक महीने में 13% की बढ़त आयी है, पिछले छः महीनो में इस शेयर में 18% की बढ़त आयी है। इस प्रकार सुमितोमो केमिकल के शेयर में आज 28 मई को 9% की बढ़त आयी है जो निवेशको के लिए बहुत ख़ुशी की बात है। इस समय इस स्टॉक ने बाम्बे स्टॉक एक्स्चेंग पर 2.48% की तेजी के साथ 448.90 रुपयों के भाव पर बंद हुआ है बाम्बे स्टॉक एक्स्चेंग पर यह स्टॉक 459 रुपयों के भाव पर ओपन हुआ व 448.90 रुपयों के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने 2024 की मार्च तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किये है इसी कारण कंपनी के शेयरों में आज धुवाधार खरीददारी हो रही है। बाम्बे स्टॉक एक्स्चेंग पर आज की बढ़त के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 23410 करोड़ रुपये हो गया है।

Sumitomo Chemical share का ओवराल प्रॉफिट 52% से भी अधिक बढ़ा

सुमितोमो केमिकल के शेयर का प्रॉफिट 2024 के जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान वार्षिक आधार पर इस शेयर का प्रॉफिट 52% से भी अधिक बढ़ा है। इस प्रकार इस अवधि में कंपनी को 110 करोड़ रुपयों का मुनाफा हुआ है। इस प्रकार कंपनी का रेवेन्यु पिछले वर्ष के मुकाबले 3 फीसदी इस वर्ष बढ़ गया है और एबिटा मार्जिन भी पिछले साल की तिमाही के मुकाबले इस साल 12.4% से सुधरकर 20.8% हो गया है।

सुमितोमो केमिकल ने अपने निवेशको को दिये गये प्रेजेंटेसन में कहा है की वह मजबूत केपिसिटी वाली डिमांड को पूरा कने के लिए मेनुफेक्चरिंग फैसिलिटी को पूरा करेंगी व प्रत्येक वर्ष एबिटा मार्जिन का 15 फीसदी निवेश करेंगी। सुमितोमो केमिकल ने दो अतिरिक्त लैंड पार्सल खरीदने के लिए एग्रीमेंट किये है जिसका ट्रांसफर प्रोसेस बहुत जल्द ही पूरा होने वाला है।

Sumitomo Chemical share का प्रदर्शन

सुमितोमो केमिकल शेयर के पिछले एक महीने में इस शेयर में लगभग 13% की उछाल देखने को मिली है पिछले छः महीनो में इस शेयर में 18% की बढ़त आयी है। इस प्रकार सुमितोमो केमिकल के शेयर में आज 28 मई को 9% की बढ़त आयी है जो निवेशको के लिए बहुत ख़ुशी की बात है पिछले वर्ष इस स्टॉक ने 12% का प्रॉफिट कराया है व पिछले 5 सालो में कंपनी के शेयरों में 94% से भी अधिक की बढ़त आयी है।

you also read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Proudly powered by WordPress | Theme: Looks Blog by Crimson Themes.