Deepak Nitrite share price – यह शेयर केमिकल सेक्टर की कंपनी है , इस कंपनी की शेयर में 23 मई को 5% की भरी गिरावट हुई है जिसकी कीमत अब 127.25 के भाव पर बंद हुआ है और 2 दिनों की बात करे तो इस शेयर में 7.25% की गिरावट हो चुकी है इस कंपनी के शेयरों में गिरावट उसके तिमाही मार्च के नतीजे की एलान के बाद ही आयी है।
Deepak Nitrite share price –
दीपक नाइट्राइट की शेयर केमिकल सेक्टर की कंपनी है जिसमे लगातार गिरावट हो रही है 22 मई को इस शेयर की कीमत में 2.25% की गिरावट आयी है और इसके दुसरे दिन लगातार इस शेयर की कीमत में 5% की भरी मात्र में गिरावट हुई है अब इस शेयर की कीमत 127.25 रुपये पर बंद हुआ है जो 2 दिनों में 7.25% गिर चूका है । कंपनी के शेयरों में गिरावट उसके तिमाही मार्च के नतीजे की एलान के बाद ही आयी है। ब्रोकरेज फर्मो ने भी इस शेयर को नज़र अंदाज़ किया है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस शेयर की कीमत 8.5% बढ़ा। इस मुनाफे में 51.6 करोड़ रुपये का लाभ भी है जो इस कंपनी को इंश्योरेंस क्लेम के बदले में मिला है अगर इस लाभ को छोड़ दिया जाये तो इस कंपनी को पिछले वर्ष के मुकाबले 14% की कम फायदा हुआ है।
Deepak Nitrite share की गिरावट का कारण –
दीपक नाइट्राइट की शेयरों की गिरावट की वजह मुख्य रूप से केमकल बाज़ार में कमजोरी , चीन से सस्ते दामो पर भारी मात्र में खरीददारी , केमिकल बाज़ार में सामान्य कमजोरी और ब्रोकरेज फर्मो का इस शेयर को नज़र अंदाज़ करना है इन सभी कारणों की वजह से इस शेयर की दाम पिछले साल की तुलना में लगभग 16% घटा है | इन सभी नतीजो के बाद ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इस का,पानी की शायरों को रेड्युस की रेटिंग दी है और इस शेयर का दाम 2268 रुपया प्रति शेयर का दाम फिक्स किया है