Go Digit Shares: इस शेयर ने अपने पहले ही दिन में की 12.4% धमाकेदार कमाई, जाने अब इस स्टॉक की क्या चाल होगी ?

Go Digit Shares: गो डिजिट जनरल इंश्योरेन्स लिमिटेड, एक प्रसिद्ध डिजिटल बिमा कंपनी है। गो डिजिट की शेयर 23 मई को स्टॉक एक्सचेंज की सूचि में लिस्ट हुआ है और अपने पहले ही दिन में अपने आईपीओ की कीमत से लगभग 12.4% की बढ़त की है। सूत्रों की मुताबिक एनालिस्ट्स का कहना है इस शेयर को लम्बे समय तक होल्ड करने पर निवेशको को अच्छा मुनाफा देगी। इस शेयर का इश्यू प्राइज 272 रुपये था।

Go Digit Shares की पहले दिन की चाल –

गो डिजिट की शेयर स्टॉक एक्सचेंज की सूचि में 23 मई को शामिल हुआ और इस शेयर ने अपने पहले ही दिन में धमाकेदार बढ़त कर बंद हुआ है। इस स्टॉक ने अपने पहले ही दिन में 12.4% की उछाल दिखाई है। इस शेयर की बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज में पहले दिन की ओपन प्राइज 281.10 रूपया रहा और हाई प्राइज 314 रुपयों तक गया इस तरह गो डिजिट की शेयर ने 305.75 रुपयों की कीमत पर बंद हुआ जो की 8.77% की बढ़त बनाकर बंद हुआ है।

Go Digit Shares पर एनालिस्ट्स की राय –

नरेन्द्र सोलंकी ने कहा है की जिस जिस निवेशको को आईपीओ में यह शेयर मिला है , उन्हें वह होल्ड करने की सलाह दे रहे है एवं सोलंकी ने यह बात भी कहा है की कारोबार की सीमित समय के चलते भविष्य की ग्रोथ की संभावना का मूल्याकन करना थोडा कठिन है।

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट की शिवानी न्याति ने गो डिजिट की निवेशको को संतुलन की स्थिति बनाये रखने की सलाह दी है शिवानी न्याति ने यह भी कहा है की गो डिजिट इंडिया में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली प्राइवेट नॉन लाइफ इंश्योरेन्स की कंपनी है , जो की आधुनिक टेक्नोलॉजी पर काम करती है।

गो डिजिट की शेयर पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एवं उसकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी गो डिजिट की शायर धारक है और इन दोनों का पैसा आज 4 गुना के आस पास हो गया है।

डिस्क्लेमर: अस्वीकरण: उपरोक्त विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करने की सलाह देते हैं, तो पहले अच्छी तरह से स्टॉक के बारे में जाँच करे फिर अपना कदम बढ़ाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Proudly powered by WordPress | Theme: Looks Blog by Crimson Themes.